spot_img

Mumbai : फिल्म की स्क्रीनिंग में ईशान खट्टर की गर्लफ्रेंड पर टिकी रहीं सबकी निगाहें

मुंबई : (Mumbai) शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’) आज रिलीज़ हो गई है। कृति सेनन और शाहिद कपूर (Kriti Sanon and Shahid Kapoor) की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है। गुरुवार की रात बॉलीवुड स्टार कास्ट के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गयी थी। इस बार शाहिद से ज्यादा प्रसिद्धी उनके भाई ईशान खट्टर को मिली है। स्क्रीनिंग में ईशान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे, इसलिए सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी थीं।

अमित जोशी और आराधना शाह की निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उल्टा जिया’ रिलीज हो गई है। कल मुंबई में आयोजित फिल्म की स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम, पत्नी मीरा राजपूत, भाई ईशान खट्टर भी पहुंचे। ईशान खट्टर की गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज को देखकर फोटोग्राफर्स की नजरें भी उन्हीं पर टिक गईं। बॉटल ग्रीन कलर के वन पीस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान ईशान ने अपनी मां और गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। चांदनी बेंज की खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस स्क्रीनिंग में जान्हवी कपूर, कुणाल खेमू, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, कृति की बहन नूपुर सेनन भी नजर आए। पूरी महफिल की लाइमलाइट ईशान की गर्लफ्रेंड चांदनी ने चुरा ली। अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर से ब्रेकअप के बाद ईशान खट्टर चांदनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर डेट पर जाते रहते हैं और उनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। चांदनी एक मलेशियाई मॉडल हैं। लॉकडाउन में वह करियर के लिए भारत आईं। चांदनी आगे भी बॉलीवुड में चर्चा है कि एंट्री हो सकती है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles