Mumbai : आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर

0
238

मुंबई: (Mumbai) अभिनेत्री आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 अगस्त 2023 को ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।
फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट मुख्य भूमिका में हैं। इसमें जेमी डोर्नन, सोफी ओकोनेडो और मैथियस श्वेघोफर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन टॉम हार्पर ने किया है।

नेटफ्लिक्स ने इसके साथ ही क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन 2’, एडम सैंडलर तथा जेनिफर एनिस्टन की ‘मर्डर मिस्ट्री 2’, जैक स्नाइडर की ‘रेबेल मून’ और डेविड फिंचर की ‘द किलर’ की रिलीज तारीखों की भी घोषणा की है।‘मर्डर मिस्ट्री 2’ इस साल 13 मार्च को , ‘एक्सट्रैक्शन 2’ 16 जून को, ‘द किलर’ 10 नवंबर और ‘रेबेल मून’ 22 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।नेटफ्लिक्स एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here