
मुंबई : (Mumbai) अभिनेता अक्षय कुमार (actor Akshay Kumar) के सुरक्षा काफिले की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ जुहू स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सुरक्षा वाहन की एक ऑटो से टक्कर हो गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
बताया गया है कि तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की ऑटो से भिड़ंत हुई। इससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह अक्षय कुमार की सिक्योरिटी एसयूवी से जा टकराया। यह हादसा जुहू के सिल्वर बीच कैफे (near the Silver Beach Cafe in Juhu) के पास हुआ। इसके बाद कुछ समय तक यातायात प्रभावित हुआ।
हादसे के तुरंत बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खुद कार से बाहर निकले और घायलों की मदद के लिए आगे आए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति को चोट आई है।


