Mumbai : हाउसफुल-5 के इवेंट में उमड़ी भीड़ से अक्षय कुमार का गुस्सा हुआ बेकाबू

0
248

मुंबई : (Mumbai) फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (film ‘Housefull 5’) को लेकर हर कोई उत्सुक है। यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। ‘हाउसफुल-5’ का प्रमोशन शुरू हो गया है। हाल ही में फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन के लिए पुणे के सीजन्स मॉल पहुंची। इस कार्यक्रम में पूरी स्टार कास्ट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस बार भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर अक्षय बेहद नाराज हो गए।

पुणे के सीजंस मॉल (Seasons Mall in Pune) में जैसे ही ‘हाउसफुल-5’ का प्रचार शुरू हुआ, लोग अभिनेताओं की एक झलक पाने के लिए मॉल के सभी फ्लोर और गैलरियों में उमड़ पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं। इसलिए अक्षय कुमार उन्होंने तुरन्त ही माइक पर हाथ जोड़कर सभी लोगों से शांत रहने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की।

इस भारी भीड़ में कुछ महिलाएं और बच्चे रोते हुए भी देखे गए। एक छोटी लड़की अपने माता-पिता से अलग हो गई थी। उस समय सावधानी बरतते हुए जैकलीन फर्नांडीज और सोनम बाजवा (Jacqueline Fernandez and Sonam Bajwa) ने लड़की को शांत किया और उसके माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश की। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे उस दुखद घटना की याद ताजा हो गई, जब ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।

फिल्म ‘हाउसफुल-5’ अगले माह तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर हैं।