Mumbai : आकांक्षा अवस्थी बनीं ‘दुल्हिन नं. 1’, भव्य मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू

0
493

मुंबई : (Mumbai) अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ का भव्य मुहूर्त संपन्न हो गया। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। फिल्म में नई जेनरेशन के खूबसूरत अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी लीड रोल में नजर आने वाली है। फिल्म निर्माता विवेक कुमार और निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर विवेक कुमार ने कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ बेहद खूबसूरत सामाजिक और पारिवारिक फिल्म होगी। हम इस फिल्म का निर्माण बड़े बजट के साथ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अद्भुत है। हम एक सम्पूर्ण पारिवारिक कमर्सियल सिनेमा का निर्माण कर रहे हैं, जिसे भोजपुरी के दर्शक अपने परिजनों के साथ मिलकर देख सकें और आनंद ले सकें।

निर्देशक कन्हैया कुमार ने फिल्म को मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल बताते हुए कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ महिला प्रधान फिल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। हमारी कोशिश है फिल्म को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने की कोशिश करेंगे। फिल्म के सारे कलाकार बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ हम इस फिल्म के शूट पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा ने कहा कि मेरी सुंदर फिल्मों में से एक है फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ जिसकी कहानी ने मुझसे फिल्म को हां करावा दी।