मुंबई : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को आगामी विधानसभा चुनाव में बारामती विधानसभा क्षेत्र से लडऩे की मोहभंग हो गया है। गुरुवार को पुणे में अजीत पवार ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो इस सीट पर उनके छोटे बेटे जय पवार को टिकट दिया जा सकता है।
अजीत पवार आज पुणे में राकांपा एसपी की ओर आयोजित जन सम्मान योजना में शामिल हुए थे। इस मौके पर अजीत पवार ने कहा बारामती की जनता अगर मांग करेगी तो जय पवार के बारे में वे विचार करेंगे। लेकिन पार्टी का पार्लियामेंटरी बोर्ड ही इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा।
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में बारामती लोकसभा सीट से अजीत पवार ने अपनी बहन सुप्रिया सुले के विरुद्ध अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारा था। इससे बारामती संसदीय क्षेत्र का चुनाव रोचक बन गया था , लेकिन चुनाव में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार पराजित हो गईं थीं। इसके बाद अजीत पवार ने कहा कि बारामती में उन्होंने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारकर बड़ी गलती की थी। राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि बारामती के लोगकिसे वोट देना है, यह भलिभांति जानते हैं, इसलिए उन्होंने उचित निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अजीत पवार को डर है कि कहीं वे पत्नी के जैसे विधान सभा चुनाव हार गए तो बहुत किरकिरी होगी। इसलिए हारने की बजाय चुनाव न लडऩा बेहतर रहेगा। इसी वजह से वे अब बारामती विधान सभा क्षेत्र से कन्नी काटने लगे हैं।