Mumbai : कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा देने से इनकार

0
31

मुंबई : (Mumbai) विधानभवन के सभागृह में मोबाइल फोन पर रमी खेलने के आरोपों का सामना कर रहे राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे (State Agriculture Minister Manikrao Kokate) ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को कोकाटे ने दावा किया कि उन्होंने सभागृह में मोबाइल फोन पर रमी नहीं देखा था, वे इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) से चर्चा करेंगे। कोकाटे के व्यक्तव्य के बाद इस पर फिर से राजनीति गरमा गई है।

माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) ने कहा कि वे सभागृह में अपने पीए से संपर्क करना चाहते थे, उसी समय उनके मोबाइल फोन पर रमी अपने आप आ गया था, जिसे उन्होंने स्किप कर दिया लेकिन कुछ लोगों ने इसका राजनीतिक इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और बदनाम करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे। कोकाटे ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने उनसे संपर्क किए बिना कहा कि सभागृह में रमी खेलना गलत है। वे खुद मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि इस मामले की गहन छानबीन करवाएं और अगर वे दोषी पाए गए तो शीतकालीन सत्र में खुद इस्तीफा दे देंगे।

कोकाटे के इस बयान के बाद भाजपा नेता प्रवीण दरेकर (BJP leader Praveen Darekar) ने कहा कि आरोप लगने पर कोकाटे को माफी मांग कर विषय खत्म करना चाहिए, वे अनायास इसे बढ़ा रहे हैं। जबकि राकांपा एसपी विधायक रोहित पवार (NCP SP MLA Rohit Pawar) ने कहा कि कृषि मंत्री ने कोर्ट में जाने की बात कह कर साबित कर दिया है, गलती करने पर भी वे गलती मानने के मूड में नहीं हैं। रोहित पवार ने कहा कि कृषि मंत्री कोकाटे, जब सभागृह में आदिवासी समाज का विषय चल रहा था, उस समय रमी खेल रहे थे। इसका उनके पास पुख्ता सबूत है।

हालांकि इस विषय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं और आज उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने उनसे इस संबंध में चर्चा की थी। लेकिन इस चर्चा का अधिकृत ब्योरा नहीं मिल सका है।