Mumbai : सुवेन फार्मा में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगी एडवेंट इंटरनेशनल

0
940
Mumbai: Advent International to buy major stake in Suven Pharma

मुंबई: (Mumbai) वैश्विक निजी इक्विटी निवेशक कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल ने सोमवार को बताया कि वह सुवेन फार्मास्युटिकल्स में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने जा रही है। एडवेंट यह हिस्सेदारी सुवेन के प्रवर्तक जस्ती परिवार से खरीदेगी।

सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाएगी एडवेंट इंटरनेशनल
एडवेंट इंटरनेशनल ने कहा कि इसके बाद कंपनी में और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए वह सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाएगी।कंपनी ने एक बयान में बताया कि सुवेन में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए उसने एक पक्का समझौता किया है जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए नियामकीय मंजूरियां हासिल करनी होंगी।मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह अधिग्रहण सौदा करीब 6,300 करोड़ रुपये का होगा। एडवेंट ने इस अधिग्रहण की दौड़ में अपनी प्रतिद्वंद्वी ब्लैकस्टोन को पछाड़ा है।

कंपनी कोहांस और सुवेन के विलय की संभावनाएं तलाशेगी
बयान में कहा गया कि एडवेंट कॉट्रेक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी और दवा एवं विशेष रसायन बाजारों की एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट (एपीआई) प्रदाता बनने के लिए अपनी पोर्टफोलियो कंपनी कोहांस और सुवेन के विलय की संभावनाएं तलाशेगी। सुवेन के प्रबंध निदेशक वेंकटेशरलू जस्ती ने कहा कि एडवेंट हमारे लिए एक आदर्श साझेदार है जिसके पास स्वास्थ्य देखभाल में गहरी विशेषज्ञता है और जिसका पेशेवरों और विशेषज्ञों का एक वैश्विक नेटवर्क है। उनका अनुभव और संसाधन सुवेन फार्मा के लिए वृद्धि के नए दौर की शुरुआत करेगा।एडवेंट के प्रबंध निदेशक पंकज पटवारी ने कहा कि उनकी कंपनी अधिग्रहण के जरिये एक अरब डॉलर की वैश्विक अगुवा बनना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here