मुंबई : (Mumbai) साउथ के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन (Popular South actor Allu Arjun) को हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ की घटना के सिलसिले में की है। इन घटनाक्रमों से फिल्म उद्योग सदमे में है और अब अल्लू अर्जुन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? चर्चा शुरू हो गई है। 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में 39 साल की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का बेटा अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर है।