Mumbai: अभिनेता आयुष शर्मा ने अजरबैजान में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी की

Mumbai

मुंबई: (Mumbai) अभिनेता आयुष शर्मा (Actor Aayush Sharma) ने अजरबैजान में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी।

अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ कड़ाके की ठंड में हमने किया कड़क शूट… अजरबैजान में हमारी शूटिंग पूरी।’’

कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के अभिनेता जगपति बाबू भी नजर आएंगे। निर्माण कंपनी ‘श्री सत्य साई आर्ट्स’ के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता के. के. राधामोहन हैं। इससे पहले शर्मा 2021 में आई फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे।