मुंबई : (Mumbai) अखंड समाज पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन/अधिवेशन (National Conference/Convention of Akhand Samaj Party) मुंबई में किया गया जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार और कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सैनी (Akhilesh Kumar and Acting National President Sarvesh Saini) उपस्थित थे। अखंड समाज पार्टी के संस्थापक डॉ. हीरालाल सैनी जी थे। स्वर्गिय हीरालाल सैनी को याद करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर गीत संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। असपा के हजारों समर्थकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
अखंड समाज पार्टी की स्थापना 25 जुलाई 2014 को हुई थी। एक दशक पुरानी इस पार्टी का हर तीन साल में अधिवेशन होता है। पहली बार मुंबई में पार्टी का सम्मेलन हुआ, जो बेहद सफल रहा। गौरीशंकर यादव और उनकी टीम ने गायकी से लोगों का मनोरंजन किया। एंकरिंग मॉडल और अभिनेत्री माही ने की। पार्टी से जुड़ी मीरा मूर्ति, राम केवल यादव ने भी अपनी प्रस्तुति से सबक दिल जीत लिया।
यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश जी (बाबू भाई) की उपस्थिति दर्ज की गई। विनय कुमार यादव, गजानन्द कनोजिया, हरिमोहन यादव, साहिल पासी, परमानंद साहू, पप्पू कनोजिया, दीपांकर सैनी, विजय कनोजिया, दिनेश यादव, शंकर चौरसिया सहित पार्टी से जुड़े कई लोगों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि अखंड समाज पार्टी एक समाजवादी राजनीतिक पार्टी है जिसकी स्थापना डॉ. हीरालाल सैनी ने की थी और इसका मुख्यालय लखनऊ में है। सर्वेश सैनी डॉ. हीरालाल सैनी के सुपुत्र हैं जो अब इस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं।
सर्वेश सैनी ने कहा कि अखंड समाज पार्टी का उद्देश्य देश में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को संबोधित करना है। सामाजिक न्याय, समानता और विकास के सिद्धांतों पर स्थापित, पार्टी हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने और समाज के वंचित वर्गों का उत्थान करना चाहती है। पार्टी के एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोज़गार के अवसरों को बेहतर बनाने की पहल शामिल है।”
पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सैनी ने आगे कहा कि हमारा विजन और मिशन यह है कि हम समाज को एक साथ लेकर चलें। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाए। आप देखिए देश में 80 करोड़ जनता गरीब है, भुखमरी से गुजर रही है, तभी तो सरकार इन्हें राशन दे रही है। हम इस गरीबी और असमानता को खत्म करना चाहते हैं। हम शिक्षा के माध्यम से देश का विकास करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि कोई भूखा, अशिक्षित या लाइलाज न रहे। आज शिक्षा और इलाज इतना महंगा कर दिया गया है कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है। हमारी पार्टी इन समस्याओं का समाधान करना चाहती है।
सर्वेश सैनी ने महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ने का संकेत दिया और कहा कि झोपड़ियों में रहने वालों को बुनियादी सुविधाएं उलब्ध होना जरूरी है। इस दिशा में हमारी पार्टी काम करेगी।