Mumbai : आचार्य देवव्रत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला

0
19

मुंबई : (Mumbai) गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। राजभवन में आयोजित समारोह में उन्होंने संस्कृत भाषा में शपथ ली। राजभवन के दरबार हॉल में बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर (Chief Justice of Bombay High Court Chandrashekhar) ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।

मुंबई स्थित राजभवन के दरबार हाल में आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे (Chairman of Legislative Council Prof. Ram Shinde), विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे, कौशल विकास, उद्यमिता, रोजगार और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल, खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे, मुख्य सचिव राजेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (प्रक्रिया) मनीषा म्हैसकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Devendra Fadnavis and Deputy Chief Minister Eknath Shinde) ने राज्यपाल देवव्रत को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।

मुख्य सचिव राजेश कुमार (Chief Secretary Rajesh Kumar) ने आचार्य देवव्रत की नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्यगान से हुई और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल को भारतीय नौसेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।