Mumbai : आमिर खान ने ठुकराया दिया था अंडरवर्ल्ड पार्टी का न्योता, बोले- डर गया था परिवार

0
38

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Bollywood’s Mr. Perfectionist Aamir Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी में भी उतनी ही ईमानदारी और सिद्धांतों के साथ चलते हैं। अपने लंबे करियर में उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया। ऐसा ही एक साहसी किस्सा तब सामने आया जब आमिर ने अंडरवर्ल्ड की ओर से मिले एक निमंत्रण को ठुकरा दिया था। इस फैसले से उनके परिवार की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन आमिर अपने निर्णय पर अडिग रहे और बिना किसी डर के सही राह पर खड़े रहे।

यह घटना 90 के दशक की है, जब मुंबई पर अंडरवर्ल्ड का खासा दबदबा था और उनकी ओर से आयोजित पार्टियों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुआ करते थे। उसी दौर में आमिर खान (Aamir Khan) को भी दुबई में होने वाली एक अंडरवर्ल्ड पार्टी का निमंत्रण (invitation to an underworld party) मिला। उस समय ऐसे न्यौते को ठुकराना आसान नहीं होता था, क्योंकि इससे अंडरवर्ल्ड से दुश्मनी मोल ली जा सकती थी। कई कलाकार डर या फायदे के चलते इन पार्टियों में शरीक हो जाते थे, लेकिन आमिर खान ने उस रास्ते पर चलने से इनकार कर दिया। उन्होंने साहस के साथ इस न्यौते को ठुकरा दिया और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

यह उनकी प्रतिष्ठा का सवाल था – आमिर खान

आमिर खान ने हाल ही में एक दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने दुबई, मिडिल ईस्ट में उनकी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया। उन्होंने बहुत कोशिश की। मुझे पैसे ऑफर किए, इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे जो भी काम पसंद आएगा वो मैं कर सकता हूँ। लेकिन फिर भी मैंने मना कर दिया। फिर उन्होंने तुरंत अपना सुर बदला और कहा कि मुझे आना ही होगा, क्योंकि पहले ही घोषणा हो चुकी है कि मैं आऊंगा। तो यह उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल था।”

आप मुझे मजबूर कर सकते हैं, मैं खुद नहीं आऊंगा – आमिर खान

आमिर ने कहा, “हमारी पिछली मुलाकात के दौरान मैंने उनसे कहा था, ‘आप पिछले एक महीने से मुझसे मिल रहे हैं और मैं शुरू से ही आपसे कह रहा हूं कि मैं नहीं आऊंगा। आप बहुत शक्तिशाली लोग हैं, आप मुझे मार सकते हैं, मेरे सिर पर वार कर सकते हैं, मेरे हाथ-पैर बांध सकते हैं और मुझे जबरदस्ती कहीं भी ले जा सकते हैं, लेकिन मैं खुद नहीं आऊंगा।’ उसके बाद उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया।”

आमिर अपने परिवार के लिए डर गया था

आमिर खान ने माना कि उस समय वे बहुत डरे हुए थे, उन्हें अपने परिवार की भी चिंता थी। “मेरे दो छोटे बच्चे थे, मेरे माता-पिता चिंतित थे। उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम क्या कर रहे हो? वे बहुत खतरनाक लोग हैं।’ मैंने उनसे केवल एक ही बात कही, ‘मैं अपनी ज़िंदगी वैसे जीना चाहता हूँ जैसे मैं जीना चाहता हूँ। मैं वहा पार्टी में नहीं जाना चाहता,” आमिर ने कहा।

आमिर ने बताया कि उन्हें अपने करीबी लोगों की भी बहुत चिंता रहती है। वहीं, आमिर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी (married Reena Dutta) की थी। 1993 में जुनैद का जन्म हुआ और 1997 में उनकी बेटी आइरा का जन्म हुआ। 2002 में रीना और आमिर का तलाक हो गया। इसके बाद आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की। आमिर ने किरण से भी तलाक (Aamir also divorced Kiran) ले लिया और अब गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं।