मुंबई : (Mumbai) मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) परिसर में फर्जी फ्लाइट टिकट (fake flight ticket) के साथ प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति को सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस उस्मान मोहम्मद अनवर मोमिन (30 वर्ष) से गहन पूछताछ कर रही है।
सहार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित उस्मान मोहम्मद मोमिन सोमवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट में घुम रहा था। शक आने पर उसके टिकट की जांच की गई तो उसके पास मुंबई से नागपुर जाने विमान टिकट था। लेकिन टिकट देखने के बाद शक हुआ और टिकट की गहनता से जांच की गई तो वह टिकट फर्जी पाया गया। इसलिए एयरपोर्ट के सुरक्षा रक्षकों ने आरोपित को सहार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार मोमिन ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसकी दो महिला रिश्तेदार दुबई जा रही थीं, इसलिए उसने दोनों का चेक इन सुविधाजनक बनाने के लिए मुंबई-नागपुर फ्लाइट के लिए फर्जी टिकट बनाया था। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।