spot_img
Homecrime newsMumbai: पुणे ड्रग पार्टी मामले में बार मालिक समेत 8 लोग गिरफ्तार,...

Mumbai: पुणे ड्रग पार्टी मामले में बार मालिक समेत 8 लोग गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई: (Mumbai) पुणे शहर में ड्रग पार्टी मामले (Drug party case) में पुलिस ने लिक्विड लीजर होटल के बार मालिक और मैनेजर समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुणे पुलिस आयुक्त ने दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

पुणे के लिक्विड लीजर लाउंज होटल में हो रही ड्रग पार्टियों का वीडियो रविवार को सामने आया था। इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुणे पुलिस ने लिक्विड लीजर लाउंज होटल में सुबह तक चल रही ड्रग पार्टी की जानकारी पुलिस को न देने के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही होटल मालिक सहित 8 लोगों के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ड्रग कहां से लाई गई और इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं, सभी के बारे में एंटी नार्कोटिक्स सेल पता लगा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर