spot_img
Homecrime newsGhaziabad: सुनार को दिनदहाड़े गोली मारकर लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक...

Ghaziabad: सुनार को दिनदहाड़े गोली मारकर लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार

गाजियाबाद:(Ghaziabad) स्वाट टीम क्राइम ब्रांच (SWAT team crime branch), स्वाट टीम सिटी जोन व थाना नंदग्राम पुलिस संयुक्त रूप से मुठभेड़ सुनार को दिन दहाड़े गोली मारकर लूट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।। इस दौरान पुलिस की गोली से दो लुटेरे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गए लुटेरों में प्रशांत निवासी निवासी बडपुरा,पवन भाटी निवासी निजामुर थाना सिकंदराबाद व लाखन निवासी गुन्नपुरा दनकौर गौतम बुद्ध हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिलों से 4 बदमाश नंदी पार्क की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर हिंडन कट पर चेकिंग की गई थोड़ी देर में दो मोटरसाइकिलों पर 4 व्यक्ति हिंडन मेट्रो स्टेशन की ओर से आते दिखाई दिए । घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति नहीं रुकें और तेजी से नंदी पार्क की ओर बढ़े।

इस पर पुलिस द्वारा पीछा कर घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए।।पुलिस पार्टी ने फायर करने वाले बदमाशों के शरीर के निचले हिस्से पर फायर किए जिससे दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर नीचे गिर गए। पुलिस टीम ने मौके पर ही 03 बदमाशों को नंदी पार्क के पास गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश मोटर साईकिल से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तारअभियुक्तगणो के कब्जे से 02 अवैध तमंचा .315 बोर के मय 02 अदद जिंदा व02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा सुनार दीपक वर्मा को गोली मारकर हुई लूट के चांदी के आभूषण व अभियुक्तों के हिस्से में आये पैसों में से 15हजार 500 व चोरी की मोटर साइकिल अपाचे बरामद हुई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर