Mumbai : नासिक जिले में दिवाली के दौरान 397 किलो नकली पनीर बरामद

0
462

मुंबई : नासिक जिले में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने सिडको और अंबड इलाके में दो जगह अलग-अलग छापा मारकर 397 किलोग्राम नकली पनीर स्टॉक जब्त किया है। नकली पनीर की कीमत 84 हजार 110 रुपये आंकी गई है।

एफडीए के सहआयुक्त मनीष सानप ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि विभाग को दिवाली के दौरान नकली पनीर बनाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर बेहद सावधानी बरतते हुए एफडीए की टीम ने सिडको में विराज इंटरप्राइजेज कंपनी में छापा मारकर 16,280 रुपये मूल्य का लगभग 74 किलोग्राम स्टॉक जब्त करके इसे तत्काल नष्ट कर दिया गया।

इसी तरह नासिक के ही अंबड इलाके में स्थित साई इंटरप्राइजेज में छापा मारकर 67 हजार 830 रुपये कीमत का 323 किलो स्टॉक जब्त किया गया और इसे तत्काल नष्ट कर दिया गया। दोनों पनीर के नमूनों को विश्लेषण के लिए खाद्य विश्लेषक के पास भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।