spot_img
Homemumbaiफेसबुक के मंच पर पेंटिंग और कविताओं की जुगलबंदी

फेसबुक के मंच पर पेंटिंग और कविताओं की जुगलबंदी

मुंबई. फेसबुक के मंच पर अब पेंटिंग और कविताओं की प्रदर्शनी एक साथ आयोजित की जाएगी।रंग-शब्द एक ऑनलाइन ग्रुप आर्ट शो के रूप में फेसबुक पर एक नया प्रयोग शुरू 19 अप्रैल को शुरू हुआ। भारत के विभिन्न स्थानों के 25 मास्टर आर्टिस्ट अपने 51 चित्रों को आभासी मंच पर प्रदर्शित करेंगे। पत्रकार, लेखक, अनुवादक और कला समीक्षक भुवेंद्र त्यागी और वरिष्ठ आर्टिस्ट विजय वर्मा ने इस ग्रुप शो को क्यूरेट किया है।

मुंबई के आर्टिस्ट और क्यूरेटर विजय वर्मा कहते हैं, ‘हमने इस शो के लिए समकालीन भारतीय कला के प्रतिनिधि नामों को चुना है। वे बहुत भारतीय होने के साथ-साथ सार्वभौमिक भी हैं। यह इस तरह के शो का पहला सीजन है। हम जल्द ही एक और सीजन लाएंगे।’मुंबई स्थित भुवेंद्र त्यागी कहते हैं, ‘मैंने प्रत्येक पेंटिंग के लिए 3 लाइन की कविता (त्रिपदी) लिखी है। अक्षर रेखाओं से बनते हैं और चित्र भी रेखाओं द्वारा निर्मित होते हैं … फिर वे रंगों से भर जाते हैं … और फिर वे शब्दों की तरह बोलते हैं। इसीलिए हम इस जुगलबंदी को व्यक्त कर रहे हैं। हम गैलरियों में भी ऐसी प्रदर्शनियां लाएंगे।

‘इसमें भाग लेने वाले आर्टिस्ट हैं चरण शर्मा, जैन कमल, किरण चोपड़ा, प्रदीप सरकार, श्रीराम मंडले, नीलेश वेद, राजेंद्र गोले, सुहास बाहुलकर, सुशील गोस्वामी, विनोद शर्मा, विजय वर्मा और विपता कपाड़िया (मुंबई), डॉ नाथूलाल वर्मा, जगमोहन मथोडिया, चिन्मय मेहता,  खेतानची, विनय शर्मा और वीरेंद्र बन्नू (जयपुर), अजीत वर्मा और प्रणय गोस्वामी (वडोदरा), ललित शर्मा और शैल चोयल (उदयपुर), विजेन्द्र शर्मा (दिल्ली), अजय मिश्रा (टोंक) और श्याम शर्मा (पटना) ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर