spot_img
HomelatestMumbai : घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 2 और शव मिले, बचाव कार्य...

Mumbai : घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 2 और शव मिले, बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य के दौरान पेट्रोल पंप में लगी आग

मुंबई:(Mumbai ) घाटकोपर में होर्डिंग हादसे (Hoarding accidents in Ghatkopar) में बचाव कार्य के दौरान बुधवार सुबह दो और शव मिले हैं। जिसके बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर दोनों शवों को निकाले जाने का काम जारी है। आज सुबह घटनास्थल पर पेट्रोल पंप में अचानक आग लग गई थी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया। मौके पर क्रेन कटर की मदद से होर्डिंग का मलबा हटाने का काम पिछले 44 घंटे से जारी है। इस घटना में 88 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 43 लोगों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में हो रहा है।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह खोज और बचाव अभियान के दौरान घाटकोपर में घटना स्थल पर एक छोटी सी आग लग गई, लेकिन वहां तैनात फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बुझा दिया ।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने 500 मीट्रिक टन क्षमता की दो क्रेनों से होर्डिंग को उठाने की कोशिश की जारी है। इसके साथ ही यहां सुरक्षा को वरीयता दी जा रही है, इसका कारण पेट्रोल पंप में ज्वलनशील पेट्रोल, डीजल और गैस है। इसी वजह से यहां गैस कटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। क्रेन और अन्य मशीनरी का उपयोग करते समय भी हम लगातार पानी का छिड़काव कर रहे थे। उन्होंने बताया कि होर्डिंग के गिरने से उसके पांच लोहे के खंभे उसकी ठोस नींव के टुकड़ों के साथ उखड़ गए।

उल्लेखनीय है कि घाटकोपर में सोमवार को तूफानी बारिश की वजह से विशालकाय होर्डिंग गिर गई है। मौके पर अभी भी फायर ब्रिगेड के जवान और एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाने का काम कर रही हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर