मुंबई : पुणे जिले के जुन्नर तहसील में अहमदनगर-कल्याण हाई-वे पर ओतुर इलाके में रविवार को रोडवेज बस और कार की टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
ओतुर पुलिस स्टेशन के अनुसार रविवार को रोडवेज बस पारनेर से मुंबई जा रही थी। अचानक ओतुर में सामने से आ रही कार बस से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 यात्री बस से कूदने के दौरान घायल हो गए।