Mumbai : मुंबई एयरपोर्ट पर 1.2 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद, दो सफाईकर्मी गिरफ्तार

0
51

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के सीमा शुल्क विभाग (Maharashtra Customs Department) (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 1.2 किलोग्राम तस्करी के सोने सहित दो सफाईकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई की टीम कर रही है।

इस मामले की जांच कर रहे डीआरआई अधिकारी ने रविवार को बताया कि उनकी टीम को सोने की तस्करी में सफाईकर्मियों की मिलीभगत की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके आधार पर शनिवार रात को डीआरआई की टीम एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। इस दौरान, डीआरआई टीम ने सफाई कर्मचारियों के एक टीम लीडर को एयरोब्रिज की सीढिय़ों पर संदिग्ध रूप से एक पैकेट छिपाने की कोशिश करते देखा। जब अधिकारियों ने उसे रोका, तो कर्मचारी ने भागने की कोशिश की। अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और उससे पैकेट जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि जब्त पैकेट में सफेद कपड़े में लिपटा सोने का पाउडर और मोम था। जब कर्मचारी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसके सुपरवाइजर ने सोने का पैकेट निकालकर उसे देने के लिए दिया था। इसके बाद डीआरआई ने सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्कर एयरपोर्ट से सोना निकालने में मदद कर रहे थे। दोनों आरोपित एक निजी एयरपोर्ट सेवा कंपनी में काम (work for a private airport service company) करते हैं। डीआरआई की टीम इस मामले में असली सोने के तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।