spot_img

Motivational story : आत्मबल

श्रीकृष्ण ने जब शिशुपाल का वध किया, तो अर्जुन ने आश्चर्य से पूछा, ‘जैसे आज पल भर में ही आपने इस दुष्ट को मृत्युदंड का पात्र मान लिया, वैसे आप पहले भी इसे मार सकते थे। यह तो सदैव आपका अपमान करता आया था।

श्रीकृष्ण ने गंभीरता के साथ उत्तर दिया, ‘धनंजय, मैं तुम्हारा प्रश्न समझता हूं। आज की तरह कभी भी मैं उसका संहार कर सकता था। पर मित्र मेरे सम्मुख सदैव एक प्रश्न रहा है कि क्या बल का धर्म सदैव दंड देना ही है, क्षमा है या सहन करना नहीं है?

क्षमा तो बलवान ही कर सकता है, दुर्बल क्या क्षमा करेगा? सहन भी वही करेगा, जिसके पास सहनशक्ति होगी। अशक्त क्या सहन करेगा?

अब तक मैं अपनी इन्हीं शक्तियों की परीक्षा कर रहा था। अपनी ही थाह ले रहा था कि मुझमें जो शक्ति है, वह कितनी मेरी है,
…! क्योंकि शक्ति उतनी ही हमारी होती है, जिस पर हमारा, हमारे संकल्प का अंकुश रह सकता

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles