spot_img
Homeshabdप्रेरक प्रसंग: नज़रिया

प्रेरक प्रसंग: नज़रिया

एक बार एक बड़े राजा ने एक छोटे-से राज्य पर हमला बोल दिया। छोटे राज्य के सैनिक भयभीत थे और युद्ध मैदान में उतरने से घबरा रहे थे। तभी सेनापति के मन में एक विचार आया। वह अपनी सेना को राज्य के इष्ट देवता के मंदिर में ले गया और सैनिकों को कहा कि हम इष्ट से पूछते हैं कि हम हारेंगे या जीतेंगे। यह कहकर उसने अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और हवा में उछालकर कहा कि यदि हेड आता है, तो हमारे इष्ट हमारी जीत बताते हैं और टेल आया तो हमारी हार । सिक्का जमीन पर गिरा तो सभी सैनिक उत्साहपूर्वक देखने लगे। यह देखकर सब में जोश भर आया कि हेड आया है अर्थात उनके इष्ट उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। जोश और विश्वास से भरी इस छोटी सेना ने आगे बढ़कर शत्रु की बड़ी सेना पर हमला बोल दिया। बड़ी सेना उन सैनिकों का हौसला देखकर घबरा गई और भाग खड़ी हुई। जीत के बाद वापसी में सेना अपने इष्टदेव के मंदिर में धन्यवाद कर रही थी और सेनापति उस सिक्के को देख रहा था जिसके दोनों ओर हेड का ही निशान था। नज़ सबक : आपका नजरिया ही तय करता है कि आप जीवन में खुशी, सफलता और संपन्नता के किस स्तर को प्राप्त करेंगे। नजरिया बदलकर आप अपना जीवन बदल सकते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर