Morena : मृगपुरा हत्याकाण्ड के दो आरोपित पकड़े

0
146

मुरैना : सरायछौला थाना पुलिस ने शनिवार को ग्राम मृगपुरा में हुये हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। उक्त आरोपीगणो को मुखबिर सूचना के आधार पर रिश्तेदारियों में से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 12 बोर की इकनाली बन्दूक मय राउन्ड के बरामद की गई।

विदित हो कि ग्राम मृगपुरा में पुश्तैनी जमीन को लेकर चचेरे भाईयों के मध्य काफी लम्बे समय से विवाद की स्थिति निर्मित थी। उक्त संबंध मे दोनो पक्षों द्वारा थाना सरायछौला में एक दूसरे के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करवाया गया था तथा पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी। इसी विवाद के चलते 17 जुलाई को को ग्राम मृगपुरा में आरोपी पक्ष के द्वारा फरियादी के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर से थाना सरायछौला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

विवेचना के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार दो दिन पूर्व किया गया था तथा एक अन्य आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सरायछौला अविनाश सिंह राठौड सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।