Morena : उज्जवला सिलेंडर के लिए उमड़ी भीड़

0
277

रजिस्ट्रेशन ना होने पर महिलाओं ने लगाया जाम

मुरैना : इन दिनों जिले में उज्जवला गैस कनेक्शन एवं लाडली लक्ष्मी बहना योजना के तहत गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें अव्यवस्थाओं के चलते महिलाएं परेशान हैं और गुरुवार को आक्रोशित महिलाओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे तथा आधा घंटे समझाईश देने के बाद महिलाएं शांत हुई और जाम को खोला गया।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों राज्य सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन धारी महिलाओं एवं लाडली लक्ष्मी बहना योजना के तहत महिलाओं को 450 रूपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में अभी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। जिसके लिए पंजीयन केन्द्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। लेकिन केन्द्रों पर अव्यवस्थाऐं हैं।

गुरुवार की सुबह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर रजिस्ट्रेशन के चलते महिलाओं की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और वहां व्यवस्थाएं फैल हो गई, जिसके चलते आक्रोशित महिलाओं ने नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि रजिस्ट्रेशन सेंटर पर कई कई घंटे खड़े होने के बाद भी उनका नंबर नहीं लग रहा और रजिस्ट्रेशन करने वाले भेदभाव कर रहे हैं तथा महिलाओं के लिए कोई सुविधा रजिस्ट्रेशन केंद्र पर उपलब्ध नहीं है। विदित हो कि 2 दिन पूर्व फाटक बाहर भी भीड़ के चलते काफी झगड़ा फसाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जाम की सूचना मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आधा घंटे समझाईश के बाद महिलाओं ने जाम खोला।

उधर फाटक बाहर माता मंदिर के पास बने केन्द्र पर महिलाओं से पंजीयन कराने के नाम पर दो सौ रूपये लिए गए। कुछ महिलाओं ने तो पैसे दे दिए लेकिन कुछ महिलाओं ने वहां पर भी हंगामा खड़ा कर दिया।