Moradabad : यात्री सुविधा एवं यात्री यातायात के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ संरक्षा पर दें ध्यान : रेल संरक्षा आयुक्त

0
95

उत्तर परिमंडल नई दिल्ली के रेल संरक्षा आयुक्त

लतीफ खान ने मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की संरक्षा सम्बन्धी बैठक ली

मुरादाबाद : शनिवार को उत्तर परिमंडल नई दिल्ली के रेल संरक्षा आयुक्त लतीफ खान ने मंडल कार्यालय मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की संरक्षा सम्बन्धी बैठक ली। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक सुधीर कुमार सिंह तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लतीफ खान का मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में स्वागत किया।

रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान ने बैठक में कहा कि यात्री सुविधा एवं यात्री यातायात के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ संरक्षा पर ध्यान दिया जाये। यात्रियों को समय से पहुंचाने, ट्रेनों को समय पर चलाने तथा संरक्षा पर नियमित ध्यान दिया जाये।