तीन घंटे में आग पर पाया काबू, आग बुझाने में फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां उपयोग में आई
मुरादाबाद:(Moradabad) बुधवार रात्रि में थाना मझोला क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा। फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए 15 से अधिक फायर कर्मियों को लगाया गया था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि आज रात्रि 9 बजे फायर सर्विस स्टेशन को थाना मझोला क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग ने की सूचना मिली। फायर बिग्रेड के साथ जब तक दमकल कर्मी वहां पहुंचे तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर बरीब तीन घंटे में काबू पाया जा सका है। सीएफओ सुभाष चौधरी ने आगे बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग बुझाने में फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां उपयोग में आई।