spot_img
HomeBhopalBhopal: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा...

Bhopal: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज

भोपाल:(Bhopal) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार दोपहर 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। छात्र अपना परिणाम mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। एमपी बोर्ड रिजल्ट के ऐलान के साथ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्ट्रीम के अनुसार कुल पासिंग प्रतिशत और लड़कों व लड़कियों में से हर कैटेगरी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार सभी जिलों से परीक्षा में अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। केवल दो विषयों में फेल होने पर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा जून या जुलाई में आयोजित की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम आए हैं तो वे री-चेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको विषयवार फीस का भुगतान करना होगा।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर