spot_img
HomelatestMoradabad : परचून का सामान भरे ट्रक में लगी आग, लाखों रुपये...

Moradabad : परचून का सामान भरे ट्रक में लगी आग, लाखों रुपये का सामान खाक

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के डींगरपुर स्थित लाल पेट्रोल पंप के सामने परचून से भरे खड़े ट्रक में आज दोपहर आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर ट्रक के चालक व परिचालक ने ट्रक से सामान खाली करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने एक से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। ट्रक चालक के अनुसार तब तक ट्रक में भरा परचून का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

थाना मैनाठेर कोतवाली क्षेत्र के गांव असदपुर निवासी अब्दुल कय्यूम का ट्रक सोमवार सुबह से मुरादाबाद-संभल मार्ग के डींगरपुर में लाल पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। दोपहर में ट्रक चालक व परिचालक नजदीक के होटल में खाना खाने गए थे। इस बीच अज्ञात कारणों के चलते ट्रक में आग लग गई। पेट्रोल पंप पर तेल डालने वाले सेल्समैन ने ट्रक से आग की लपटें उठती देख शोर मचाया तो चालक, परिचालक भाग कर मौके पर पहुंचे। तब तक ट्रक में भरा आधे से अधिक सामान जलकर कर राख हो चुका था। आग की लपटें देखकर राहगीर और आसपास के दुकानदारों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रक में भरे सामान को नीचे फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ में से किसी ने अग्निशमन विभाग को फोन कर आगजनी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने एक से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर