Wednesday, December 6, 2023
HomelatestNew Delhi : प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों में 30 प्रतिशत...

New Delhi : प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आरएमएल अस्पताल में शुरू होगी विशेष ओपीडी

नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इससे नाक, कान और गले (ईएनटी) से संबंधित शिकायतें बढ़ने लगी हैं। अस्पतालों में प्रदूषण के कारण श्वसन तंत्र और आंख से संबंधित मरीजों की संख्या में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में मरीजों के लिए विशेष ओपीडी की शुरुआत करने जा रही है।

आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के लिए एक विशेष ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। इस विशेष ओपीडी में सांस से संबंधित मरीजों को डॉक्टरी सलाह और उनकी व्यापक देखभाल दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष ओपीडी में एक बहु-विभागीय क्लिनिक भी शामिल होगा, जिसमें पांच विभाग शामिल होंगे। इसमें ईएनटी, त्वचा, श्वसन तंत्र, नेत्र और मनोरोग विभाग को शामिल किया गया है। यह ओपीडी सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर