मुरादाबाद : उत्तराखंड के हल्द्वानी में कर्फ्यू लगने की वजह से मुरादाबाद के पीतल नगरी बस अड्डे से जाने वाली रोडवेज बसें रूद्रपुर तक जा रही हैं। जब तक हल्द्वानी के हालात ठीक नहीं होते तब तक के लिए बसें रूद्रपुर तक ही जाएंगी।
मुरादाबाद के पीतल नगरी बस अड्डे से हल्द्वानी के लिए हर 20 मिनट पर बस का संचालन किया जाता है। हल्द्वानी जाने वाली बसें रूद्रपुर तक जा रही हैं क्योंकि बीते गुरुवार को हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद कर्फ्यू लग चुका है। चालकों और परिचालकों ने बताया कि बसें रूद्रपुर तक जा रही हैं।
रविवार को पीतल नगरी बस अड्डा स्टेशन प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में जैसे ही सबकुछ ठीक होता है, बसों को हल्द्वानी तक भेजा जाएगा। जब तक वहां पर कर्फ्यू लगा रहेगा और प्रकरण शांत नहीं होगा तब तक बसें रूद्रपुर तक ही जाएंगी।