Moradabad : बाॅयो मेडिकल वेस्ट फेकने पर कार्रवाई करें जिलों के अधिकारी : मण्डलायुक्त

0
181

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बाॅयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित

मुरादाबाद : कमिश्नरी सभागार में मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाॅयो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। कमिश्नर ने कहा कि सभी अस्पताल सही ढंग से बाॅयो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन नहीं कर रहे हैं।

मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि इधर-उधर बाॅयो मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर जिले के अधिकारी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी अस्पतालों पर निगरानी रखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि बाॅयो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन हो रहा है या नहीं। जो अस्पताल इधर-उधर बाॅयो मेडिकल वेस्ट को फेंक रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में एडी हेल्थ एक टीम बनाकर 10 दिन के अंदर प्रारंभ स्थान से लेकर गंतव्य तक बाॅयो मेडिकल वेस्ट की निगरानी करके एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।