Mirzapur: एसपी ने परेड का निरीक्षण कर जवानों से लगवाई दौड़

0
124

मीरजापुर:(Mirzapur) पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर शुक्र (Parade ground located at Police Line)वार की साप्ताहिक परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ली और निरीक्षण किया। साथ ही जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई।

परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए ड्रिल कराई गई। पीआरवी 112 व थानों के वाहनों की जांच की गई और उपकरणों के रख रखाव के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांचकर अद्यतन रखने को सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, लालगंज, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक समेत अन्य अधिकारी वकर्मचारी मौजूद थे।