मीरजापुर : ट्रिपल इंजन की सरकार में मीरजापुर विकास की ओर अग्रसर है। 98.71 करोड़ की लागत से मीरजापुर नगर का विकास किया जाएगा। नगर की क्षतिग्रस्त सड़कें व गलियां अब चमचमाती नजर आएंगी। वहीं आकर्षक चौक-चौराहे मीरजापुर नगर की सुंदरता बढ़ाएंगे तो रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम से जलजमाव से निजात मिलेगा और भू-जल स्तर भी बढ़ेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट से जनसरोकर से जुड़ी समस्याओं का निराकरण व विकास कार्य कराए जाएंगे।
नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने गुरुवार को लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर सभासदों व अधिकारियों के साथ बजट की पहली बैठक की। अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश करने के साथ 98 करोड़ 71 लाख 10 हजार का बजट भी पेश किया, जिसे समस्त सभासदों ने सर्वसम्मति से पास किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पार्कों-चैराहों, नगर पालिका के अधिष्ठान सहित जनसरोकार मुद्दे पर व्यय किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका की आय बढ़ाने के लिए गृह कर, जल कर, अनुज्ञा विभाग समेत 15वें वित्त का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य दिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट से मीरजापुर नगर का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। नगर में जहां भी सड़कें और गलियां क्षतिग्रस्त हैं, उनका निर्माण कराया जाएगा। चौराहों का सुंदरीकरण करने के साथ रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा।