Mirzapur: विवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

0
111

मीरजापुर:(Mirzapur) हलिया थाना क्षेत्र के कटाई गांव (Katai village of Halia police station area) में बुधवार की रात एक विवाहिताMirzapur ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच में लगी है।

कटाई गांव निवासी संजीव कुमार दूबे की पत्नी रीनू (30) बुधवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो उसे फांसी के फंदे से लटकता पाया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका रीनू की शादी 2014 में हुई थी। उसके मायके पक्ष के लोग भी मौके पर मौजूद हैं।