होली के त्योहार पर किसी प्रकार के ऑफर, बोनस व स्कीम से बचें
मीरजापुर : साइबर क्राइम अब आम बात हो गई है। कहीं लोग ठगी का शिकार हो रहे तो कहीं वेबसाइट हैक हो रही हैं। साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि एक इंटरनेट उपयोगकर्ता के रूप में, आपको यह जानना आवश्यक है कि नवीनतम साइबर अपराध का क्या अर्थ है। बेहतर होगा कि आप सावधानी बरतें ताकि आप साइबर क्राइम का शिकार न बनें।
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि आप किसी भी वेबसाइट से अगर सामान खरीदते हैं तो उसमें एस का सिंबल होना जरूरी है। जब भी आप वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें कई लूप्स रह जाते हैं जिनकी मदद से वह आपकी वेबसाइट को हैक कर लेता है। आपने मोबाइल पर बेवजह वाले लिंक को कभी भी क्लिक न करें।
ऐसी वेबसाइट पर न करें क्लिक
आप किसी भी लिंक को अगर क्लिक करते हैं तो उसके कॉर्नर पर अगर ताले का सिंगल नहीं मिल रहा है, तो आप बिल्कुल भी उस लिंक पर ना जाएं। ऐसी भी किसी चीज को डाउनलोड ना करें, जिससे हैकर आपके सिस्टम को हैक कर लें। अगर किसी वेबसाइट के बारे में समझ नहीं आ रही है तो एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। कई बार नए वेब डेवलपर सीखने के चक्कर में किसी भी अन्य वेबसाइट का उपयोग कर लेते हैं और वेबसाइट हैक हो जाता है।
शिकायत दर्ज कराने वाले को देना होगा विवरण
शिकायत दर्ज करने वाला व्यक्ति आपका नाम, संपर्क नंबर और बैंक खाते का विवरण मांगेगा, साथ ही उस खाते का विवरण भी मांगेगा, जहां आपका पैसा स्थानांतरित किया गया है। आपको अपना नाम, संपर्क नंबर, बैंक खाता नंबर, ईमेल आईडी और वह खाता बताना होगा जिसमें आपने पैसे ट्रांसफर किए हैं।
ऐसे करें शिकायत
अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको पोर्टल पर एक ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। अपनी शिकायत सबमिट करने के बाद, आपको पोर्टल पर एक पुष्टिकरण प्राप्त होगा। आप पोर्टल पर रिपोर्ट और ट्रैक व रिपोर्ट अन्य साइबर क्राइम विकल्पों के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर शिकायत संदर्भ संख्या के साथ एक एसएमएस और एक ई-मेल प्राप्त होगा।