Mathura : 7 जुलाई से वृंदावन स्टेशन पर टिकट सेवाएं पूरी तरह बंद

0
211

मथुरा : वृंदावन रेलवे स्टेशन पर टिकट सेवाओं का संचालन 07 जुलाई से पूरी तरह से बंद किया जा रहा है, क्योंकि रीडवलपमेंट कार्य को लेकर अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश आगरा मंडल रेलवे ने दिया है। यह जानकारी रेलवे संपर्क अधिकारी ने गुरुवार शाम दी।

उन्होंने बताया कि आगरा मंडल के वृंदावन रेलवे स्टेशन पर रीडवलपमेंट कार्य को निष्पादित करने के लिए वृन्दावन स्टेशन पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट सेवाओं (यूटीएस एवं पीआरएस) को 07 जुलाई से अग्रिम आदेश तक बंद किया जा रहा है।