Mandi : सोने का आभूषण लौटा दिया इमानदारी का परिचय

0
99

मंडी : मंडी जिला के बल्ह विधानसभा के सकरोहा गांव की एक महिला के गुम हुए सोने के आभूषण को लौटा कर ऋग्वेद ऑटोमोबाइल के एमडी भोपाल जमवाल ने ईमानदारी का परिचय दिया है। भोपाल जमवाल को सोने का यह आभूषण कुछ दिन पूर्व लूणापानी में सडक़ पर गिरा हुआ मिला था ।

जिसकी सूचना उन्होंने अपने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में डाली कि जिस भी महिला का कोई सोने का आभूषण गुम हुआ है । उसकी सही जानकारी हमें प्रदान करेगी तो उसको वापिस दिया जाएगा। जिस पर सकरोहा निवासी ममता देवी ने बताया कि वह गत दिनों एक सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में रिश्तेदार के घर मांडल गई थी। वह जब घर पंहुची तो देखा कि उसके सोने का चाक कही गिर गया है।

आभूषण की सही जानकारी प्राप्त होने पर भोपाल जमवाल ने मांडल पंचायत के प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया की मौजूदगी में उक्त महिला को सोने का आभूषण वापस लौटा दिया है। भोपाल जमवाल की इमानदारी की मिशाल को कायम रखने के लिए क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।