मालदह :(Malda) मालदा मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में गुरुवार अपराह्न आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीजों के परिजनों में दहशत फैल गयी। प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को तत्काल हटा दिया गया। खबर मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। कई लोगों का मानना है कि सिगरेट की आग से प्रसूति विभाग के सामने कूड़े में आग लगी और आग वहीं से फैली। बहरहाल, अग्निशमन कर्मी अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि आग पर तुरंत काबू पाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।