रायगढ़ 🙁 Raigarh) जिले में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम के साथ पुलिस सामुदायिक पुलिस भवन में हुआ।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय तथा द्वय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, राम गोपाल करियारे, जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, एनटीपीसी के एजीएम जाकिर खान मंचासीन थे ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष आकाश मरकाम ने स्वागत संबोधन में सड़क सुरक्षा माह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। पूरे माह जिले की यातायात पुलिस और अन्य थाना टीमें सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों को संचालित करेंगी।
नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने साल दर साल बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के ऑकड़ो को चिंताजनक बताया और लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हो ।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 352 और 2024 में 359 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा बैठे, जो काफी गंभीर विषय है । आकस्मिक मृत्यु का सबसे बड़ा कारण “सड़क दुर्घटना” है जिसमें ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से घटनाएं होती है । हम सब जागरूक होकर ही इससे निजात पा सकते हैं ।