महासमुंद/रायपुर : (Mahasamund/Raipur) महासमुंद जिले सिंघोडा थाना (Singhoda police station area of Mahasamund district) क्षेत्र के रक्सा गांव में तेज बारिश के बाद स्टॉप डैम धंसने से एक बुजुर्ग मुरूम में दब गया। जमीन में दबे बुजुर्ग शोभा राम का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। सराइपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने शुक्रवार काे बताया कि पानी का बहाव तेज है। घटना स्थल के आसपास पानी रोकने का प्रयास जारी है, 24 घंटे से लगातार हम बुजुर्ग को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। हर संभव कोशिश जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही बुजुर्ग को बाहर निकाला जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि अधेड़ की 15 से 20 फीट नीचे दबे होने की आशंका है। पोकलेन मशीन की सहायता से मिट्टी हटाया जा रहा है। ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ओडिशा से एनडीआरएफ (NDRF team has been called from Odisha) की टीम बुलाई गई है। गोताखोर नाले के अंदर जाकर भी अधेड़ को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बुधवार को रक्सा गांव में तेज बारिश के बाद नाले में पानी के बहाव के कारण स्टॉप डैम अचानक धंस गया।उसी समय शोभाराम नामक बुजुर्ग स्टॉप डैम पर खड़ा था और मुरूम के साथ ही जमीन में समा गया।वहां माैजूद ग्रामीणों ने जैसे ही उसे देखा उन्होंने ढूंढने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।घटना के 24 घंटे बाद भी अब तक अधेड़ को नहीं ढूंढा जा सका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।