लखनऊ कार्यसमिति की बैठक आज, ब्रजेश पाठक करेंगे उद्घाटन
लखनऊ:(Mahasampark Abhiyan) भारतीय जनता पार्टी (BJP) महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए क्षेत्रीय कार्यसमिति संपन्न होने के बाद अब जिला कार्यसमिति की बैठकें कर रही है। इसके बाद अब भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठकें करेगी। इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों व कार्यक्रमों के सफल संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा होगी। पार्टी ने महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए क्षेत्र स्तर पर प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।
लखनऊ कार्यसमिति की बैठक आज
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यसमिति की बैठक आज (सोमवार) को सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में आहूत की गयी है। कार्यसमिति का उदघाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। जबकि समापन के अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
लखनऊ महानगर के महामंत्री सुनील यादव ने बताया कि महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के विधायकों को बुलाया गया है।