spot_img
HomelatestMadhubani: गंगा नदी इस पार मिथिलांचल परिक्षेत्र में नरेन्द्र मोदी फैक्टर से...

Madhubani: गंगा नदी इस पार मिथिलांचल परिक्षेत्र में नरेन्द्र मोदी फैक्टर से एनडीए उम्मीदवारों की सर्वाधिक जीत

मधुबनी: (Madhubani) जिला मुख्यालय (District Headquarters) बुद्धिजीवी मंच के संयोजक के नेतृत्व में गुरुवार को विमर्श मंथन हुआ।कार्यक्रम में दरभंगा प्रमण्डल के एनडीए सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी गई। प्रो सुवीर चन्द्र मिश्र ने बताया कि गंगा नदी के इस पार मिथिलांचल परिसीमन है।मिथिलांचल परिक्षेत्र में एनडीए घटक दल उम्मीदवारों की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लहर का साफ प्रतिफल रहा। जिला के दोनो संसदीय क्षेत्र मधुबनी व झंझारपुर सहित गंगा के इस पार की सभी जगहों पर एनडीए की अन्तर समर्पित भाव व हवा मतदाताओं के बीच अंततः रहा।

भाजपा विधान पार्षद सुनील चौधरी ने कहा कि दरभंगा में नरेन्द्र मोदी की सभा में जानकी जी विद्यापति महाराज दरभंगा व मिथिलांचल की चर्च मैथिली भाषा मे काफी प्रभावित हुआ। समस्तीपुर के भाजपा विधान पार्षद तरूण कुमार ने बताया कि दरभंगा में नरेन्द्र मोदी का चरणस्पर्श प्रणाम व उनका आशीर्वाद से ही शाम्भवी चौधरी सबसे कम उम्र की सांसद बनकर मिथिलांचल से कीर्तिमान बनाया।यहां के मोदी समर्पित मतदाताओं ने दरभंगा,समस्तीपुर,हाजीपुर उजियारपुर, वैशाली,मुजफ्फरपुर, बेगूसराय,सुपौल,मधेपूरा,अररिया में एनडीए घटक दल के उम्मीदवारों को विजयी बनाया। आइएनडीआईए महागठबंधन का सुफरा साफ कर दिया।महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को एनडीए घटक दल के उम्मीदवारों द्वारा चारों मुंहखाने चित्त कर दिया गया। पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा,मंत्री नीतीश मिश्रा सहित एनडीए घटक दल के सभी विधायक चुनाव में समर्पित रहे।

बुद्धिजीवी संगठन के संयोजक विमल सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा,पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह,मधुबनी नगर निगम के मेयर अरूण राय,देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, हितेन्द्र ठाकुर नुनु,अविनाश गौड सहित अन्य कद्दावर भाजपा नेताओं ने बिना इफ- वट सभी क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में कैम्पेन करता रहा।बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम के तहत नरेन्द्र मोदी की विकास योजनाओं व मिथिलांचल की सांस्कृतिक धरोहर की संरक्षण संवर्धन व अक्षुण्णता रखने में नरेन्द्र मोदी की दत्तचित सार्वजनिक करतब का बखान करता रहा।इस सवर्ण सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने सर्वत्र घुमकर निर्णय मतदाता मालिकों के जिम्मा सौंपकर बुद्धिजीवी जत्था गांव- गांव जाकर सहयोग करता रहा। भाजपा द्वारा राज्य सभा मनोनयन में भीम सिंह व धर्मशीला गुप्ता का चयन के लिए रामबहादुर चौधरी ने नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया।

उन्होंने कहा कि सबतरि जीत का सापेक्ष परिणाम मनोनयन भी रहा।एनडीए की महत्वपूर्ण ब्लूप्रिंट व बनते रूझान की जानकारी आमजनों के बीच भावुक नुक्कर सभा में होता रहा। परिणामस्वरूप पवित्र पाविनी गंगा जी के इस पार अनावरित संसदीय क्षेत्रों में नरेन्द्र मोदी फैक्टर जीत की जयघोष चहुंओर उत्साहपूर्ण माहौल व्याप्त कर रहा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर