Lucknow: शिक्षकों को बच्चों के लिए असुविधा सहन कर लेना चाहिए : प्रमुख सचिव

0
105

लखनऊ:(Lucknow) बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम (Dr. M.K. Shanmuga Sundaram) ने उत्तर प्रदेश के बेसिक ​शिक्षकों से डिजिटल उपिस्थति पर आने की अपील की है। प्रमुख सचिव ने अपने बयान में कहा कि ​हमारे शिक्षकों को बच्चों के लिए असुविधा को सहन कर लेना चाहिए। किसी नेक प्रयास के लिए आगे बढ़ने पर असुविधा हो सकती है।

प्रमुख सचिव एमके शनमुगा सुंदरम ने कहा कि शिक्षकों को अपने साथ-साथ बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। अगली पीढ़ी को तैयार कर रहें शिक्षकों को बच्चे के विकास के बारे में भी सोचना चाहिए। शिक्षकों को शुरु में असुविधा होगी, जिसे बाद में आदत के रुप में आने में देर नहीं लगेगी।

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से विभागीय अधिकारियों को सख्ती करने का आदेश भी दिया गया है। जिसमें जनपदीय अधिकारियों ने शिक्षकों को तीन दिन के भीतर डिजिटल उपिस्थति की व्यवस्था को अपनाने की अंतिम चेतावनी दी गई है। इसी क्रम में अनुशासनहीनता में कार्रवाई करते हुए बाराबंकी और उन्नाव में शिक्षकों का अनुपस्थित दिनों का वेतन रोकने का निर्देश भी दे दिया गया है।