सुलतानपुर:(Sultanpur) जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump at Raghavpur Shukla) पर हुई लूट की घटना का आरोपित मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार आरोपी 20 हजार का इनामी है।
क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने शुक्रवार को बताया कि भोर में पुलिस एवं बदमाश की मुठभेड़ हुई। आरोपित द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए सीएचसी जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया।
आरोपित की पहचान नौशाद पुत्र शोएब खान निवासी धौरहरा थाना जीएनपुर जनपद आजमगढ़ जो जनपद आजमगढ़ का हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई। उस पर 20 हजार का इनाम घोषित है। उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस व 8500 रुपये बरामद किए गए हैं।