spot_img
HomeBhopalLok Sabha Elections : दूसरे चरण में मप्र की छह सीटों पर...

Lok Sabha Elections : दूसरे चरण में मप्र की छह सीटों पर वोटिंग जारी, प्रत्याशियों सहित कई नेताओं ने डाले वोट

भोपाल:(Lok Sabha Elections) लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में 12 हजार 828 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण में 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 6 सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी सहित कई नेताओं ने भी मतदान किया।

होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने मतदान किया। उन्होंने ग्राम चांदोन में बूथ क्रमांक 247 पर मतदान किया। वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी नरसिंहपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि मेरी युवाओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

यह चुनाव क्षेत्र और प्रदेश का नहीं बल्कि देश का है : वीरेंद्र खटीक

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने भी मतदान किया। मंत्री ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ शहर के सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 74 पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। सुबह 7 से ही पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। वीरेंद्र खटीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन और सरकार ने भी बहुत काम किया है। यह चुनाव क्षेत्र और प्रदेश का नहीं बल्कि देश का है और हर व्यक्ति राष्ट्र के लिए मतदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है तीसरी बार नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस को चुनौती के सवाल पर कहा कि जब कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है तो चुनौती किस बात की।

इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है : पंकज अहिरवार

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने भी मतदान किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि इस बार बेरोजगारी महंगाई और पलायन के मुद्दों को लेकर क्षेत्र के लोग वोट करेंगे। भले ही भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री हो लेकिन क्षेत्र के इलाके के विकास के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया। इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर