Lucknow: पूर्व आईपीएस अनंत देव अस्पताल में भर्ती, अमिताभ यश ने लिया हालचाल

0
131

लखनऊ:(Lucknow) उत्तर प्रदेश एसटीएफ के उप-महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए पूर्व आईपीएस अनंत देव तिवारी को हार्ट अटैक आने पर मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया (Admitted to Max Hospital)। अनंत देव तिवारी के मैक्स में भर्ती होने की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश उनका हालचाल जानने पहुंचे।

गाैरतलब है कि अनंत देव का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों की सूची में रहा है। अनंत देव का नाम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में जाना जाता रहा है। अनंत देव को हार्ट अटैक आने की सूचना पर यूपी पुलिस के कई अन्य अधिकारी भी उनका हालचाल जानने अस्पताल में पहुंचे हैं। अनंत देव के परिवार व रिश्तेदार भी अस्पताल में मौजूद हैं।

फतेहपुर जनपद निवासी अनंत देव सन् 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे। वर्ष 2023 में वह यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने कार्यकाल में एसटीएफ की सेवा में रहते हुए कुख्यात डकैत ददुआ और ठोकिया को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। जिसके बाद अनंत देव का नाम सुर्खियों में आया था।