लखनऊ:(Lucknow) उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद (Dr. Sanjay Kumar Nishad) ने कहा कि नोटबंदी की तरह से दो हजार के नोट बंद होने से फायदा होगा। जनता को इस बार लाइन में नहीं लगना है। आराम से अपने बैंकों में दो हजार के नोट जमा कराये और उसके बदले में दूसरे नोट ले लें।
विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में डा.संजय निषाद ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हमारी सरकार में फैसले होते हैं। दो हजार के नोट के बदले दूसरे नोट दें रहे हैं। दो हजार के नोट जब्त नहीं किये जा रहे हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था को लेकर उचित समय पर यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि दो हजार के नोट बंद होने की जानकारी के बाद भी जनता परेशान नहीं है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन जारी हुई है, इस बार दो हजार के नोट जमा करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। व्यापारी वर्ग के अलावा ज्यादातर लोगों के पास बहुत मात्रा में दो हजार के नोट नहीं होंगे। व्यापार करने वाले बंधुओं के पास दो हजार के नोट होंगे तो उसे बैंक में बदला जायेगा।
संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार के फैसले अच्छे हैं, तभी ब्रिटेन से हम अर्थव्यवस्था में आगे हैं। बैंक में धन आयेगा, तो सर्कुलेशन होगा। जब धन रोटेट होता है तो उससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। धन एक स्थान पर रुकने से अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचती है। हमारे देश की जनता हर फैसले समझने लगी है।