spot_img
HomeentertainmentEntertainment: मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म 'चिंगारी' का मुहूर्त हुआ

Entertainment: मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चिंगारी’ का मुहूर्त हुआ

अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एलएलपी की मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चिंगारी’ का मुहूर्त संपन्न हुआ। फिल्म ‘चिंगारी’ के निर्माता विवेक कुमार हैं और फिल्म के निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े लोगों के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इस फिल्म की सफलता की कामना की।

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में कई लोकेशन पर होने वाली है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता विवेक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘चिंगारी’ एक मनोरंजक पटकथा पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी मुख्य आकर्षण होगी। फिल्म को हम अच्छे से शूट की जाएगी। बड़े बजट और फुल एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है।

वहीं, फिल्म ‘चिंगारी’ निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा ने बताया कि फिल्म की कास्ट और क्रू बड़ी है। फिल्म कहानी प्रधान है, तो चाइलेंज भी बहुत होने वाला है। इसके लिए हम तैयार हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में कुणाल सिंह, आकांक्षा अवस्थी, विक्रांत सिंह राजपूत और रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में होंगी।

ये सभी भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज नाम हैं और इनकी अदाकारी कमाल की है। फिल्म में इनके अलावा संजय पांडेय, माया यादव, विनीत विशाल, देव सिंह, आयाज़ खान, जशवीन्द्र गार्ड्नर, कृष्णा यादव, रवि तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का गीत – संगीत भी बेहद सुरीला होने वाला है। फिल्म का संवाद और स्क्रीनप्ले शानदार है। इसमें एक्शन नेक्स्ट लेवल होगा। फिल्म की परिधि सामाजिक सरोकार और पारिवारिक मूल्यों के इर्दगिर्द बुनी गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर