Lucknow : मायावती के आवास के बाहर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

0
33

लखनऊ : (Lucknow) उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को एक बार फिर से प्रदर्शन किया। इस बार नाराज अभ्यर्थी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) (Bahujan Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (national president and former Chief Minister Mayawati) के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दाैरान अभ्यर्थी मायावती से मिलने की गुहार लगा रहे थे।

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पैरवी न करने से आन्दोलित हैं। अभ्यर्थी प्रतिदिन किसी न किसी नेता के आवास के समक्ष प्रदर्शन करते हैं। आज बसपा अध्यक्ष के आवास के सामने प्रदर्शन शुरू होते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों ने यहां पर जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर इको गार्डेन ले गयी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट का (High Court) जो फैसला आया था, सरकार ने उसे जानबूझकर लटका दिया जिससे यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सरकार के पास पर्याप्त समय था। वह हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करके न्याय कर सकती थी।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेन्द्र पटेल (Amarendra Patel) ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी होनी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भेजे और हमारे पक्ष में सुनवायी कराकर हमें न्याय दिलाये।